अल बरकात पब्लिक स्कूल में
हिंदी दिवस का आयोजन
अल बरकात पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में हिंदी दिवस के अवसर पर विशेष प्रार्थना
सभा का आयोजन किया गया | छात्र-छात्राओं ने भाषण के माध्यम से हिंदी के महत्त्व पर
विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला | इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कविता का पाठ कर हिंदी को
जन-जन तक पहुचाने का संकल्प लिया, तथा कादरिया गर्ल्स सेक्शन की छात्राओं ने लधु
नाटिका परस्तुत की | विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सबीहा खान ने प्रार्थना
सभा को संबोधित करते हुए कहा कि १४ सितम्बर १९४९ को हिंदी को संघ की राजभाषा घोषित
किया गया इसलियें आज का दिन हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है | इस दिन हमें यह
प्रण करना चाहिए कि हम हिंदी भाषा को अपने व्यवहार में उतारें और अपने दैनिक जीवन
में अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करें |
प्रार्थना सभा का संचालन छात्र अदील शेरवानी ने किया |
इस अवसर पर अलबरकात पब्लिक स्कूल के हिंदी विभाग के समन्वयक दीपक कुमार गुप्ता,
प्रार्थना सभा प्रभारी नासिर हुसैन, खुर्रम रुबाब सहित समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित थे |
No comments:
Post a Comment