Pages
▼
Sunday, January 27, 2019
Friday, January 25, 2019
सय्यद मोहम्मद अफ़ज़ल राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित
सय्यद मोहम्मद अफ़ज़ल राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पुर्व छात्र और पूर्व रजिस्ट्रार सय्यद मोहम्मद अफ़ज़ल को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनकी 25 वर्षो की कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से की गई सेवाओं का सम्मान करते हुए भारत सरकार द्वारा उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा रहा है।
यह पदक उनको 26 जनवरी के अवसर पर दिया जाएगा, इससे पहले भी सय्यद मोहम्मद अफ़ज़ल को उनकी सेवाओं के लियें विभिन्न पुरस्कारों और पदकों से सम्मानित किया जा चुका है।
सय्यद मोहम्मद अफज़ल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित छात्र और यूनिवर्सिटी लिटरेरी क्लब के सेक्रेटरी रहे हैं। वह जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व रजिस्ट्रार भी रह चुके हैं। इस समय श्री सय्यद मोहम्मद अफ़ज़ल, भोपाल(मध्यप्रदेश) में "एडिशनल डायरेक्टर जेनेरल ऑफ पुलिस" के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर अल बरकात एडुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष सय्यद मोहम्मद अमीन, संयुक्त सचिव डॉ अहमद मुज्तबा सिद्दीकी, समन्वयक डॉ फहीम उस्मान सिद्दीकी व अल बरकात कार्यकारणी के सदस्य सय्यद मोहम्मद अमान एवं समस्त अल बरकात परिवार ने शुभकामनाएं देते हुए हार्दिक प्रसन्ता व्यक्त की।।